चौथी दुनिया पढ़िए, फैसला कीजिए

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

कंगना का संदेश





कंगना रानावत फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म तनु वेड्‌स मनु की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार आर माधवन नज़र आएंगे. वैसे कंगना इन दिनों समाज में महिलाओं को बराबरी का हक़ दिलाने के कामों में भी का़फी दिलचस्पी दिखा रही हैं. टेलीविजन सीरियल प्रतिज्ञा को सपोर्ट करती हुई वह कहती हैं कि बड़े शहरों की महिलाएं पढ़ी-लिखी होने के कारण वह सही ग़लत का फैसला करने में सक्षम होती हैं. लेकिन गांवों और छोटे शहरों में रहने वाली महिलाएं कम पढ़ी लिखी या अनपढ़ होने की वजह से अपना फैसला खुद करने में कमज़ोर पड़ जाती हैं. कंगना का मानना है कि देश के शहरों और महानगरों में तो महिलाओं का विकास हुआ है, पर गांवों में स्थिति अब भी गंभीर है. वहां लड़कियों के साथ घर और समाज हर जगह भेदभाव देखने को मिलता है. अपनी बहन रंगोली के साथ हुए हादसे को याद करते हुए वह कहती हैं कि अपने बचाव में ल़डकियां कोई साहसिक क़दम नहीं उठा पाती हैं. एक्टिंग की दुनिया में व्यस्त रहने वाली कंगना सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग हैं. यह देखकर अच्छा लगता है पर उनकी यह सोच राजनीति में उनकी दिलचस्पी का कोई संकेत तो नहीं है! .....




पूरी खबर के लिए चौथी दुनिया पढ़े....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें