चौथी दुनिया पढ़िए, फैसला कीजिए

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

लोकसभा की कार्यवाही में चौथी दुनिया और रंगनाथ मिश्र कमीशन रिपोर्ट


चौथी दुनिया ब्यूरो
दिनांक- 9 दिसंबर, 2009, समय- पूर्वान्ह 11 बजे.
स्पीकर के आने की घोषणा- माननीय सभासदों, माननीय अध्यक्षा जी...
हाथ जोड़कर अध्यक्षा जी कुर्सी की तऱफ ब़ढ रही हैं. तभी मुलायम सिंह यादव सहित कई सांसद चौथी दुनिया अ़खबार की प्रति हवा में लहराते हुए रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट पेश करने को लेकर सवाल करने लगते हैं कि सरकार इस रिपोर्ट को सदन में कब पेश करेगी?
स्पीकर : (शोर सुनकर) कृपया बैठ जाइए....
प्रश्न संख्या 281, श्री अमरनाथ प्रधान..
(शोर फिर से शुरू, सदस्यगण चौथी दुनिया अ़खबार लहराते हैं)
स्पीकर : कृपया बैठ जाइए, कृपया शांत हो जाइए, यह, इसे इस तरह नहीं दिखाएंगे. कृपया शांत होकर बैठिए, शांत होकर बैठिए. यह इस तरह न दिखाएं. इस तरह से अ़खबार न दिखाएं और अपनी जगह ग्रहण कर लें. हम आपको..
तभी मुलायम सिंह फिर कुछ बोलते हैं...
स्पीकर : हां मुलायम सिंह जी, हम आपसे... कृपया बैठ जाइए, यह इस तरह न दिखाएं, इस तरह न दिखाएं, जो भी गंभीर हैं. हम इस पर आपसे बात कर लेंगे. (शोर हो रहा है) जी हां, आपसे बात करेंगे.
मुलायम सिंह : यह कोई मामूली बात नहीं है.
स्पीकर : जी हां, यह कोई मामूली बात नहीं है. इस तरह अ़खबार न दिखाएं, अपना स्थान ग्रहण करें, इस पर बात करेंगे. बैठ जाइए-बैठ जाइए... (दो-तीन बार कहती हैं)
(शोर फिर से शुरू)
स्पीकर : कृपया बैठ जाइए, माननीय प्रधानमंत्री जी कुछ कहना चाह रहे हैं, प्रधानमंत्री जी कुछ कहना चाह रहे हैं., सुषमा जी स्थान ग्रहण कीजिए.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते हैं, लेकिन उनकी आवाज़ नहीं आती है.
बाकी लोग कहते हैं कि आवाज़ नहीं आ रही है. सुनाई नहीं दे रहा है...
(शोरगुल हो रहा है)
स्पीकर : प्रश्नकाल, जी हां इसको हम शून्य प्रहर में उठा लेगे., सबसे पहले उठा लेंगे.
(शोर- सबसे पहले... सभी के हाथों में.....

पूरी खबर के लिए पढ़िए चौथी दुनिया.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें