चौथी दुनिया पढ़िए, फैसला कीजिए

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

अकादमी पुरस्कारों का खेल

अनंत विजय

साल के आख़िरी दिनों में साहित्यिक हलके में अकादमी पुरस्कारों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो जाती हैं. राजधानी दिल्ली में तो अटकलों का बाज़ार इस कदर गर्म हो जाता है कि तथाकथित साहित्यिक ठेकेदारों की जेब में पुरस्कृत होने वाले लेखकों की सूची रहती है. जहां भी तीन-चार लेखक जुटते हैं, क़यासबाजी का दौर शुरू हो जाता है और गिनती चालू हो जाती है कि किस लेखक की पुस्तक पिछले तीन वर्षों में आई तथा किसका जुगाड़ इस बार फिट बैठ रहा है. किसने अपनी गोटी सेट कर ली है. साहित्य अकादमी और उसके अध्यक्ष को नज़दीक से जानने वालों का मानना है कि इस बार हिंदी लेखक को मिलने वाले पुरस्कार में हिंदी के भाषा संयोजक विश्वनाथ तिवारी की चलेगी. पिछले अध्यक्ष गोपीचंद नारंग के कार्यकाल में उनकी चलती थी और उन्होंने हिंदी के संयोजक एवं वरिष्ठ लेखक गिरिराज किशोर को पुरस्कारों के मामले में पैदल कर दिया था...


पूरी खबर के लिए चौथी दुनिया पढ़े...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें